Demo

Uttar Pradesh से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Uttar Pradesh के Saharanpur District के Rampur Maniharan Police Station Area के गांव मदनुकी में एक किसान के खेत में पापुलर के पेड़ काटने गए तीन मजदूरों की High tension Power line के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि वही उनका एक साथी गंभीर रुप से घायल हो गया।

वही, मिली सुचना के मुताबिक थाना गंगोह क्षेत्र के गांव फतेहपुर ढोला निवासी सद्दाम (32) पुत्र रफल, नौशाद (30) पुत्र दिलशाद और अजय (30) पुत्र ऋषि सैनी अपने साथी मजदूरों के साथ गांव मदनुकी में पापुलर के पेड़ काटने आए थे।

खबर के मुताबिक बताया गया की शनिवार की सुबह जब वह पेड़ काट रहे थे तभी पास से गुजर रही High tension Power line के करंट की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े- Uttarakhand Weather Update- उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया Yellow alert, Dehradun में भी देर रात से रुक-रुक कर हो रही है तेज बारिश

दरअसल, उसमे से एक घायल को आनन-फानन में उपचार के लिए District Hospital भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। वही, सूचना पर पहुंची Police मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई थी।

Share.
Leave A Reply