रुड़की: आज सुबह पीएनबी बैंक (Punjab National Bank) धनौरी में अचानक आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अभी नुकसान कितना हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है.
दमकल विभाग के एफएसओ दवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि धनौरी स्थित पीएनबी बैंक में आग लग गई है. सूचना पर मेला क्षेत्र में लगी दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर समय रहते काबू पाया गया.
यह भी पढ़े – BHEL आवासीय कॉलोनी के पास मिला 16 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप
वहीं, इस दौरान बैंक में रखा फर्नीचर आग की चपेट में आकर जल गया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story