हादसा इतना भयानक था कि police ने क्रेन की मदद से शवों को कार से बाहर निकाल कर भेजा postmartum house भेजा है. Highway पर कार पेड़ से टकराई है. पुलिस (Kurukhestra Police) को घटना की सूचना मिली थी और मौके पर पहुंची है
यह भी पढ़े -दुखद -दीवाली के दिन बुझे 3 घरों के चिराग ,परिवार मे छाया मातम
जानकारी के शाहबाद highway पर यह हादसा हुआ है. हादसा इतना भयानक था कि car के परखच्चे उड़ गए. एक car accident में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ओर police प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हाउस कुरुक्षेत्र LNJP hospital के लिए भेज दिया है.Police ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि हाईवे पर एक कार सड़क के side में पेड़ से टकरा गई हुई है. स्थानीय लोगों के के अनुसार, चालक कार से संतुलन खो बैठा था और गाड़ी तेज रफ्तार होने के चलते सड़क से नीचे रजवाहे में पेड़ से टकरा गई और जिससे कार बुरी तरह से तहस-नहस हो गई और पांचों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story