Doon Prime News
uttarakhand

कावड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही, देहरादून से दिल्ली जाने वाला रूट हुआ डाइवर्ट ,निकलने से पहले एक बार यहां रूट जरूर देखे

कावड़ यात्रा के शुरू होते ही लोगों को भारी भीड़ के कारण विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमें जाम भी शामिल है।20 जुलाई से हाईवे पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही ठप्प हो जाएगी।वहीं 14 से 20 जुलाई तक सुबह पांच बजे से 11 बजे तक भारी वाहन हाईवे पर नहीं चलेंगे। यातायात पुलिस के द्वारा कुछ परिवर्तन के साथ गुरुवार को नया प्लान जारी किया है। जिसमें रूट डाइवर्ट करने के विषय में जानकारी दी गई है।


दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को रामपुर तिराहे से देवबंद से गागलहेड़ी होते हुए छुटमलपुर, बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश के लिए डायवर्ट किया जाएगा। हरिद्वार में पहुँच चुके दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले छोटे बड़े वाहनों को कोवली से नहीं 344 से भगवानपुर से मंडावर, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।


दिल्ली-मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन 17 जुुलाई से 20-21 जुलाई की रात तक मुजफ्फरनगर से मंगलौर, नगला इमरती से सर्विस लेन से डायवर्ट कर लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरुपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक, मातृसदन होते हुए दक्षद्वीप पार्किंग के दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग के लिए डायवर्ट किए जाएंगे।


आपको बता दें की अगर मंगलौर में या नगला इमरती में आवाजाही ज्यादा रही तो यातायात को पुरकाजी से डायवर्जन कर खानपुर चेक पोस्ट होते हुए लक्सर, सुल्तानपुर, फेरुपुर, जगजीतपुर होते हुए बैरागी कैंप भेजा जाएगा। वहीं 20 जुलाई से 27 जुलाई तक सभी तरह के भारी वाहनों का जनपद में आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
रोडवेज के लिए भी यातायात के कुछ प्लान बनाये गए हैं जो की इस प्रकार हैं :

  • देहरादून-ऋषिकेश से आने वाली सभी रोडवेज बसों को नेपाली तिराहा से रायावाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
  • दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को ऋषिकुल मैदान, हरिराम आर्य इंटर कॉलेज पार्किंग में पार्क कराये जाएंगे।
  • नजीबाबाद-बिजनौर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को चिड़ियापुर से 4.2 माइल स्टोन से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

Related posts

Uttarakhand Weather- 8 तारीख के बाद कुछ ऐसे रहेंगे मौसम के हालात, पहाड़ से लेकर मैदान तक बदल सकता है मौसम

doonprimenews

यहाँ सड़क के बीचों-बीच युवक लगातार करता रहा हवा में फायरिंग, मचा हड़कंप

doonprimenews

चारधाम यात्रा मार्ग के दौरान ओलावृष्टि को देखते हुए मौसम विभाग ने SDRF की टीम को किया अलर्ट ।

doonprimenews

Leave a Comment