मौसम विभाग के द्वारा एक सूचना मिली है कि उत्तराखंड के छह जिलों में एक बार फिर तेज बारिश और बादल की गर्जना देखने को मिल सकती है। उत्तराखंड के छह जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में रविवार यानी आज तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती। इसको लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
विज्ञान केंद्र में शनिवार की शाम को एक बुलेटिन जारी किया, जिसके मुताबिक राज्य में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम अथवा गर्जना के साथ बौछार हो सकती है, जबकि कहीं कहीं बहुत तेज बारिश होने की आशंका है।
यह भी पढ़े – बड़ी खबर: Dehradun में अब यहां चली धड़ाधड गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप।
इन जिलों की लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज बौछार होने की भी संभावनाएँ है।
• अधिकतम 34.1 डिग्री
• न्यूनतम 25.2 डिग्री
• से सूर्योदय सुबह 5:52 बजे
• सूर्यास्त शाम 6:45 बजे