Demo

आज भी Uttarakhand में मौसम बिगड़ा रहेगा। आपको बता दे की चार जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश के आसार हैं। Weather department की तरफ से इस संबंध में Yellow Alert जारी किया गया है। Meteorological station के Director Vikram Singh के मुताबिक बताया गया की, Nainital, Champawat, Bageshwar और Pithoragarh में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़े- टी 20वर्ल्ड कप 2022 में ओपनिंग करते नज़र आएंगे विराट और रोहित तो वहीं नंबर 3पर होंगे सूर्याकुमार, यहाँ देखे भारत की बेस्ट प्लेइंग -11

साथ ही वही आपको यह भी बता दे की कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ-साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। ऐसे में District administration और Disaster management से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नदियों, नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

Share.
Leave A Reply