हरिद्वार: शुक्रवार रात को भीमगोड़ा में चल रहे रामलीला मंचन के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर और हाथों में लाठी-डंडे लेकर रामलीला मैदान में पहुंचे और वहां मौजूद कुछ अन्य युवकों पर हमला कर दिया। इस हमले में बीच-बचाव करने आए लोग भी चोटिल हो गए, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और रामलीला का मंचन बीच में ही रोकना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना आपसी रंजिश का परिणाम थी। भीड़ में बढ़ते तनाव को देखते हुए, हमलावरों में से एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से हमलावर गुट के आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर माहौल को नियंत्रित किया। भीमगोड़ा रामलीला नाट्य समिति द्वारा आयोजित इस रामलीला में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे, जो इस अप्रिय घटना के बाद बेहद डर और अफरातफरी में मैदान छोड़कर जाने लगे।
बहादरपुर जट में रामलीला का शुभारंभ
गांव बहादरपुर जट में शुक्रवार को रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को रामलीला के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने पर जोर दिया। रामलीला के प्रथम दिन श्रवण कुमार का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें श्रवण अपने माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर धार्मिक यात्रा पर लेकर जाते हैं। इस मौके पर रामलीला के प्रधान धीर सिंह, डायरेक्टर धर्मेंद्र चौहान, राकेश उर्फ कुक्कू और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढें- एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में सरेआम गुंडागर्दी,छात्रों के बीच सड़क पर मारपीट , भगत सिंह के पोस्टर फाड़े