उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित एआरटीओ कार्यालय में आज विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर वरिष्ठ सहायक एआरटीओ महेंद्र सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
महेंद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एक ट्रक के चालान के बदले चालक से सात हजार रुपये लिए और केवल चार हजार रुपये की रसीद जारी की।
विजिलेंस ने आरोपी के दफ्तर और आवास पर भी छापेमारी की।सूत्रों के मुताबिक, महेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर विजिलेंस ने एक ट्रैप टीम का गठन किया और आज कार्रवाई की। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पूछताछ का सिलसिला जारी है।
यह भी पढें- देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ किया बड़ा प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की