Demo

देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस भवन से एक विशाल रैली निकाली। यह रैली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ थी और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार नारेबाजी की। रैली के दौरान कार्यकर्ता क्रॉस रोड स्थित ईडी दफ्तर के बाहर एकत्र हुए और वहां भी प्रदर्शन किया। पुलिस ने ईडी ऑफिस के पास प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की, जिससे कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद, प्रदर्शनकारी अपने विरोध को जारी रखते हुए नारेबाजी करते रहे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत, रंजीत रावत और सूर्यकांत धस्माना भी शामिल हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन ईडी के खिलाफ उनकी निरंतर नाराजगी और विरोध का प्रतीक था।

यह भी पढें- उत्तराखंड: रक्षाबंधन पर घर आई युवती ने किया सुसाइड, मृतका हल्द्वानी से कर रही थी आईलेट

Share.
Leave A Reply