Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand Weather- 8 तारीख के बाद कुछ ऐसे रहेंगे मौसम के हालात, पहाड़ से लेकर मैदान तक बदल सकता है मौसम

Uttarakhand में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है सुबह से ही धूप खिल रही है। ऐसे में दिन के समय सर्दी से राहत है। वहीं सुबह और शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, Badrinath Dham में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही वही रात के समय यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है।

अभी आगामी एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं है। State Meteorological Center के मुताबिक, 8 December तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

साथ ही वही Meteorologists के अनुसार North India में October और November में पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय रहता है। दिसंबर दूसरे सप्ताह में इसकी सक्रियता बढ़ती है। मौसम विज्ञान के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे North India में बारिश के साथ ही पहाड़ों में हिमपात की संभावना है।

Related posts

विधानसभा में स्पीकर ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में बैठक हुई शुरू, शीतकालीन सत्र कब व कहां होगा इस विषय में होगी चर्चा

doonprimenews

दून विहार में हुई बारिश के कारण 8 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तुरंत प्रदान की आर्थिक सहायता

doonprimenews

देहरादून ब्रेकिंग : फिर बड़ रहा कोरोना, अब सचिवालय में भी हुई corona की एंट्री

doonprimenews

Leave a Comment