Uttarakhand में Weather department द्वारा आज राज्य के Dehradun, Tehri, Nainital और Bageshwar districts में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बता दे की जिसको लेकर Weather department द्वारा Yellow Alert जारी किया है। वही, साथ ही साथ राज्य के अन्य पर्वतीय और मैदानी जनपदों में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
वहीं, India Meteorological Center द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें Dehradun, Tehri, Nainital और Bageshwar districts में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार की आशंका जताई गई है। साथ ही 12 September को Nainital, Bageshwar और Dehradun district में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
13 September को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
वही, 13 September को Nainital, Champawat, Pithoragarh, Bageshwar और Dehradun districts में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है और इसके साथ ही साथ अन्य जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश एवं तेज बौछार की संभावना है।