Uttarakhand में लगातार हो रही बरसात के कारण 161 सड़कें बंद हो गई है। बता दे की Public Works Department द्वारा 243 JCB मशीनों से इन सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है। वही, इसके साथ साथ मशहूर फूलों की घाटी में भी आवाजाही बंद हो गई है। खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की जब यह रास्ता पूरी तरह से बन जाएगा तब ही पर्यटकों के लिए यह रास्ता खोला जाएगा।
यह भी पढ़े –एक इंस्टाग्राम प्रमोशनल पोस्ट के जरिये कमाते हैं करोड़ो रूपये, जाने कौन है ये भारतीय क्रिकेटर
वही, दूसरी तरफ weather department द्वारा Friday और Saturday को बारिश का Yellow Alert जारी किया गया है। Bageshwar, Pithoragarh, Uttarkashi, Rudraprayag, Chamoli districts के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है। दरअसल, Department द्वारा पहले राज्य के अधिकांश जिलों के लिए Orange Alert जारी किया गया था। जिसे अब बदलकर Yellow Alert में तब्दील कर दिया गया है।