Demo

आज के मौसम को देखते हुए आया बड़ा अपडेट. बता दें कि Kumaon Mandal के Bageshwar, Nainital और Champawat District में कहीं-कहीं आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जिसको देखते हुए Weather Department ने यहां के लिए Orange Alert जारी किया है। जबकि, Dehradun, Haridwar, Pauri और Udham Singh Nagar के लिए बारिश का Yellow Alert है।

साथ ही वही Weather Department के Director Bikram Singh ने बताया, बृहस्पतिवार को Kumaon Mandal के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है। कहां जा रहा है कि Bageshwar, Nainital, और Champawat में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। वही, इसके अलावा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के साथ बारिश हो सकती है।

वही, जिसके बाद बारिश के अलर्ट को देखते हुए Nainital, Bageshwar और Champawat District में 12वीं तक के School और Anganwadi Center बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। तीनों जिलों के जिला प्रशासन की ओर से ये आदेश जारी हुए हैं।

Share.
Leave A Reply