उत्तराखंड में सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। भराड़ीसैंण में जमकर बारिश हुई। वहीं, टिहरी जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। बारिश होने से पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
दरअसल,अगले चार दिन उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। जनपद देहरादून में भी बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़े –Xiaomi 12 Pro के यूजर्स के लिए आया एक नया अपडेट , यहां देखे कैसे आप भी कर सकते हैं
वहीं मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। शेष जनपदों के कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है। पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है।