Uttarakhand Police से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है की राज्य कैबिनेट द्वारा लिया गया बड़ा फैसला। बता दे की Uttarakhand Police विभाग के मिनिस्ट्रियल संवर्ग के पुलिसकर्मियों को लेकर हुआ यह बड़ा फैसला। सीधे भर्ती के कॉस्टेबल एवं नवीन पदनाम ASI (एम) की उनकी नियुक्ति की तिथि से सेवा आगणित करते हुए ASP अनुमन्य किये जाने की स्वीकृति। आपको बता दें Police Department के मिनिस्ट्रियल संवर्ग में मृतक आश्रित और सीधी भर्ती के तहत नियुक्ति होती हैं। वही, ऐसे में मृतक आश्रितो को सीधे पदनाम ASI (एम) के रूप में मिल जाता हैं। लेकिन सीधी भर्ती वालों को कुछ साल कांस्टेबल के रूप में काम करना पड़ता हैं।
यह भी पढ़े- Natural खूबसूरत स्किन चाहते हैं तो, घर पर ही ऐसे तैयार करें Peeloff mask
वही, जिसके बाद सीधी भर्ती वाले High Court चले गए। जहा से मिले निर्देश के बाद कैबिनेट द्वारा अब नियुक्ति की गई तिथि से उन्हें पदनाम ASI (एम) अनुमान्य किया गया हैं।