Demo

Rishikesh-Badrinath Highway पर Neer Gaddu के पास एक ट्रक ने Rishikesh की तरफ आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। बता दे की टक्कर से Community Health Center हिंडोलाखाल में तैनात बाइक सवार एक female doctor और health workers घायल हो गए। जिसके बाद तुंरत घायलों को इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान female doctor की मौत हो गई।

वही, मुनि की Reti police station in-charge Ritesh Shah द्वारा बताया गया कि AIIMS में इलाज करते समय देहरादून जिले के अजबपुर खुर्द के HNB Colony के लेन नंबर 55 के मकान नंबर – 1 निवासी Dr. Aarti की मौत हो गई और bike driver Rakesh का AIIMS में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े- Uttarakhand news- मदरसों के लेकर CM Dhami का बड़ा बयान आया सामने, कहा मदरसों के सर्वे की आवश्यकता है

दोनों अस्पताल से छुट्टी के बाद वापस देहरादून लौट रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply