Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही है सामने जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि देहरादून (Dehradun) के प्रेमनगर (Prem Nagar) में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। बता दे की चंद्रा देवी (Chandra Devi) अपने बेटे और पति के साथ Premnagar Special Wing में रहती थी। जिस हत्याकांड के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैली है।

बता दे की शुक्रवार देर रात बेटे अजय (Ajay) से चंद्रा देवी (Chandra Devi) की बहस हुई थी। जिस बहस के बीच बेटे अजय (Ajay) ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सुबह अपने बड़े भाई को सूचना दी कि मां ने सुसाइड कर लिया है। बेटे को विश्वास नहीं हुआ। उसने पिता को बताया। पिता के सूचना पर पुलिस ने आरोपी अजय (Ajay) को गिरफतार कर लिया।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको यह भी बता दें कि पूछताछ में पता चला कि अजय (Ajay) को अल्सर (Ulcers) की बीमारी थी। वहीं, जिसके बाद उसने इंटरनेट पर देखा की अल्सर (Ulcers) की बीमारी स्लो पॉयजन (Slow Poison) से होती है। रात को उसने मां से बहस शुरू कर दी और फिर हत्या कर डाली।

Leave A Reply