Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि Yamunotri Highway पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बता दे की Chami Village के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, दूसरा युवक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, Alto Car संख्या uk07AB 1803 देर रात Vikashnagar से Barkot जा रही थी। इस दौरान अंधेरा अधिक होने के चलते कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में मनीष पुत्र मदनपाल, निवासी बरोटीवाला विकासनगर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, रवि कुमार पुत्र Santram Badrinath Marg Srinagar Garhwal गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को Community Health Center Nagaon में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Police Station Head Purola Ashok Kumar Chakraborty ने बताया कि घटना देर रात की है। वहीं, 108 को हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल हो निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका अभी इलाज चल रहा है।