Demo

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सभी विभागों और कार्यालयों के प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागीय और कार्यालयीय बैठकों, आयोजनों, समारोहों, तथा होली-दीवाली जैसे प्रमुख त्योहारों पर ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पादों को प्राथमिकता के आधार पर खरीदा जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार अब राज्य सरकार के सभी अधीनस्थ विभाग और कार्यालय अपने आयोजनों में इन उत्पादों का उपयोग करेंगे। हाउस ऑफ हिमालयाज उत्तराखंड के महिला स्वयं सहायता समूहों, किसानों, किसान उत्पादक संगठनों और ग्रामीण उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों का एक साझा ब्रांड है, जिसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। इस ब्रांड का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित इस ब्रांड ने अपने उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले उत्पादों के चलते कम समय में विश्वसनीयता और लोकप्रियता हासिल की है। सचिव राधिका झा के अनुसार, यह ब्रांड न केवल ऑफलाइन बल्कि ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर भी उपलब्ध है, जिससे इसकी पहुंच हर उपभोक्ता तक सुनिश्चित की जा रही है। मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि सरकारी आयोजनों और त्योहारों के अवसर पर ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के गिफ्ट पैक और अन्य उत्पादों को उपयोग में लाने से ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। वोकल फॉर लोकल अभियान से प्रेरित होकर प्रदेश सरकार इस ब्रांड को प्रोत्साहन दे रही है। खासतौर पर दीवाली जैसे बड़े पर्व के लिए गिफ्ट पैक के रूप में ये उत्पाद एक बेहतरीन विकल्प हैं। राज्य के नागरिक इन उत्पादों को अपनाकर न केवल अपने त्योहारों को खास बना सकते हैं, बल्कि ग्रामीण उद्यमियों की आजीविका को बढ़ावा देने में भी योगदान कर सकते हैं। इस पहल से उम्मीद है कि हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पादों का उपयोग सरकारी आयोजनों और कार्यक्रमों के जरिए व्यापक रूप से बढ़ेगा, जिससे राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।

यह भी पढें- देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ एम्स ऋषिकेश से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

Share.
Leave A Reply