Demo

Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही है सामने. जहां हम आपको सूचना के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि All India Institute of Ayurvedic Sciences (AIIMS) Rishikesh में पहुंचाए गए श्रमिकों की प्राथमिक जांच के पश्चात AIIMS Hospital Administration ने श्रमिकों का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।

साथ ही वही Hospital Administration के Assistant Professor Dr. Narendra Kumar ने बताया कि 41 श्रमिकों को AIIMS Rishikesh लाया गया है। सभी श्रमिक AIIMS के ट्रॉमा वर्ल्ड में भर्ती किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सभी श्रमिक शारीरिक रूप से स्वस्थ है। वही, AIIMS के 4 Important Departments के चिकित्सकों का दल श्रमिकों की जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी भी श्रमिक में ट्रॉमा इंजरी नहीं पाई गई है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि श्रमिकों के Mental Health की गहन जांच की जरूरत है। इसके लिए Psychiatry Department के चिकित्सकों का दल जांच कर रहा है। वहीं, उन्होंने बताया कि सभी तरह की जांच के पश्चात चिकित्सकों का पैनल तय करेगा कि श्रमिकों को कितने दिन यहां रोका जा सकता है।

Share.
Leave A Reply