Uttarakhand में फिर हुआ एक और सड़क हादसा। Rishikesh Gangotri Highway पर Narendranagar और Chamba के बीच आमसेरा के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Chamba से Rishikesh जाते समय एक चलती Scooty अचानक फिसल गई। ठीक उसी दौरान हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई।
वही, District Disaster Management Officer Brijesh Bhatt द्वारा बताया गया कि घटना सुबह लगभग पौने आठ बजे का है। जिस समय Scooty संख्या- Uk17 H 5663 Chamba से Rishikesh की तरफ जा रही थी। इस दौरान आमसेरा के पास पहुंचते ही Scooty सड़क पर फिसलकर पलट गई। जिस हादसे में Ramesh Dutt Kothari(55 वर्ष) निवासी ग्राम हाड़म, थाना चंबा व Vikash Kothari (35 वर्ष) पुत्र Ramesh Dutt Kothari ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।