Demo

Uttarkashi में National Highway -123 पर बड़ा हादसा हुआ है। जहां खबर के मुताबिक बताया गया की Yamunotri Highway पर चामी के पास एक वाहन सुबह लगभग 6 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस हादसे में वाहन लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिस वाहन में तीन लोग सवार थे, कहा जा रहा है की तीनों Dehradun जा रहे थे। फ़िलहाल, local police द्वारा एक घायल को बचा लिया गया है। जबकि वही बाकि बचे दो लोगो की तलाश जारी है। 

यह भी पढ़े- भारतीय मौसम विभाग का अलर्ट, देश के 15 राज्यों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की संभावना

वही, Police Station Purola Ashok Kumar द्वारा वाहन दुर्घटना होने की पुष्टि की गई है। जिसमे उन्होंने बताया कि फ़िलहाल तो एक घायल को बचा लिया गया है। हलाकि बाकि बचे दो की तलाश जारी है। वह घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। Police और 108 नौगांव मौके पर पहुंच चुकी है। बता दे की SDRF की Team और 108 नैनबाग रवाना हो चुकी है।

Share.
Leave A Reply