Demo

इस समय की खबर चारधामों में एक दिन में 39 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। जबकि चारधाम यात्रा में अब तक दर्शन करने वाले यात्रियों का आंकड़ा 4.66 लाख पहुंच गया है। जी हाँ,पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को चारधामों में शाम आठ बजे तक कुल 39205 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

बता दें की इसमें केदारनाथ धाम में 16025, बदरीनाथ में 9341, गंगोत्री में 7193 और यमुनोत्री धाम में 6606 यात्रियों ने दर्शन किए। अब तक चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले की कुल संख्या 4.65 लाख से अधिक पहुंच गई है। आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने पर चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ेगी।

यह भी पढ़े –*Rishikesh :नशे में रात 12बजे सांड की सवारी कर रहा था युवक,सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, अब नौकरी से धोना पड़ा हाथ*


7 से 12मई तक के पंजीकरणों की स्थिति


धाम पंजीकरण
केदारनाथ 159524
बदरीनाथ 121155
गंगोत्री 73629
यमुनोत्री 61770

Share.
Leave A Reply