प्रदेश में दुर्गम और महंगी होने की वजह से जो Power Projects UJVNL तैयार नहीं कर पा रहा था। अब उनमें THDC का साथ मिलेगा। बता दे की THDC और UJVNL Joint Venture के तौर पर काम करेंगे। साथ ही वही Cabinet द्वारा इस पर मुहर लगा दी गई है।
दरअसल, प्रदेश में कई Hydro Power Projects ऐसी हैं जो कि या तो बहुत दुर्गम में हैं या फिर बहुत महंगी हैं। साथ ही वही बताया गया की इनका निर्माण करना UJVNL के लिए मुश्किल हो रहा है। अब THDC के साथ मिलकर इन पर काम होगा। खर्च में से 74 फीसदी THDC वहन करेगा और 26 प्रतिशत UJVNL करेगा।
साथ ही वही आपको बता दे की Hydro Power Project बनने के बाद जो बिजली पैदा होगी, उसमें से पहले 12 प्रतिशत बिजली रॉयल्टी के तौर पर Uttarakhand को मिलेगी। बाकी बची 88 प्रतिशत में से अपने हिस्से की 26 प्रतिशत बिजली भी UJVNL को मिलेगी। बाकी बची बिजली THDC की होगी।
खबर के मुताबिक बताया गया की धौलीगंगा में दो प्रोजेक्ट बनेंगे। जिसमें Bokang Beling Project THDC और Urthila Sobla Project Reliance के पास है, जो वापस देने पर बात चल रही है। साथ ही वही कहा गया की Alaknanda River पर लंबासू का प्रोजेक्ट UJVNL बनाएगा। Jhelum Tamak Project THDC और Tamak Lata Project UJVNL बनाएगा। वही, Ramganga River पर Jaspalgarh Pumped Storage Plant को भी मंजूरी दे दी गई है।