Demo

Uttarakhand में हुआ बड़ा सड़क हादसा. बता दे की Uttarakhand के Uttarkashi में बुधवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया. Dehradun-Suvakholi-Moriana-Uttarkashi Road पर एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। बस में 21 सवारियां थी। बस को नीचे गिरता देख सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं।

साथ ही वही जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि रोडवेज बस संख्या UK 07 GA 3246 सुबह करीब 5:30 बजे Dehradun से Uttarkashi के लिए चली थी। हालांकि, तभी Morena के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खाई की तरफ चली गई।

हालांकि, गनीमत की बात तो यह रही की बस वहां नीचे पेड़ पर अटक गई और खाई में नहीं गिरी। वही, जिसके बाद तुरंत सूचना मिलते ही Thana Chham और Thatyur Police के साथ SDRF की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। साथ ही वही टीम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया।

Share.
Leave A Reply