Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand :बड़ी खबर……..कक्षा छह से पीजी तक इतने प्रतिशत लाने होंगे अंक, अब मिलेगी हर छात्र को छात्रवृत्ति

बड़ी खबर उत्तराखंड में कक्षा छह से पीजी तक 70 प्रतिशत अंक लाने वाले हर छात्र को अब छात्रवृत्ति देने की तैयारी है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा, इस दायरे में कितने छात्र आएंगे, इसका अध्ययन किया जा रहा है। प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।

जी हाँ,शिक्षा मंत्री के अनुसार , उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जो सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को इतने बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति देने जा रहा है। राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के यूजी और पीजी के हर संकाय के पहले से तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने 1500 से पांच हजार रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी।

यह भी पढ़े –*Breaking News- वकील की ड्रेस में क़ातिल , कुख्यात संजीव जीवा के हत्यारे को पुलिस ने धर दबोचा*


बता दें की सरकारी महाविद्यालय के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन करना होगा। इसके बाद उपलब्ध कराई गई सूचना की महाविद्यालय प्राचार्य और विश्वविद्यालय कुलसचिव पुष्टि करेंगे। आवेदन दाखिले के 20 दिन के भीतर करना होगा।

Related posts

चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा, एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोग घायल दो की हालत गंभीर।

doonprimenews

एक बार फिर BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री B L Santosh आ रहे है उत्तराखंड।

doonprimenews

अगर आप भी Dehradun kathgodam express में सफर करने वाले हैं तो, यहां दें ध्यान।

doonprimenews

Leave a Comment