Uttarakhand News- आज की यह खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है. बता दे की Assembly Speaker Ritu Khanduri Bhushan के अध्यक्षता (Chairmanship) में हुई कार्य मंत्रणा बैठक में एक दिन का एजेंडा तय किया गया। वही, सोमवार (Monday) को दोबारा बैठक होगी और सदन के संचालन के लिए आगे का एजेंडा तय होगा।

साथ ही आपको बता दे की कल 5 February से विधानसभा सत्र (Assembly Session) शुरू हो रहा है और पहले दिन विधानसभा सदस्यों (Assembly Members) के निधन पर शोक प्रकट किया जाएगा। सत्र की तैयारियां पूरी हो गई हैं। वही, Assembly Speaker Ritu Khanduri Bhushan ने रविवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई, जिसमें सदन का बिजनेस तय हुआ। कार्यमंत्रणा की बैठक के साथ ही Speaker Legislative Assembly Party के नेताओं के साथ भी बैठक की।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इस बैठक में वह सभी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सहयोग की अपील की। वहीं, सत्र के 8 February तक चलने की संभावना है। चर्चा करने के लिए बुलाया गया है।

Share.
Leave A Reply