उत्तरकाशी में धरासू–बड़कोट मोटर मार्ग पर रोड कटिंग के दौरान बोल्डर गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। बोल्डर और मलबा के कारण साइड इंचार्ज गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, वहां मौजूद ठेकेदार और डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों का चिन्यालीसौड़ सीएचसी में उपचार चल रहा है।
बता दें की उत्तरकाशी के धरासू-बड़कोट मोटर मार्ग के धरासू थाने से कुछ दूरी पर महरगांव की ओर ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है। देर रात को वहां पर पोकलैंड मशीन से सड़क के ऊपर रैंप बनाकर कटिंग का कार्य किया जा रहा था और एक मशीन द्वारा कटिंग कर मलबा डंपर भरा जा रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी मलबा आ गया, जिससे दो पोकलैंड मशीन और एक डंपर के दब गए। वहीं, सड़क पर खड़े डंपर चालक महेश नेगी (42) निवासी झाला हर्षिल, उत्तरकाशी और ठेकेदार संजय चौधरी (44) निवासी नियाजपुर हापुड़ मलबे के नीचे दब गए, जबकि वहां पर खड़ा साइड इंचार्ज सिकंदर निवासी मुजफ्फरपुर बिहार खाई में गिर गया।
वहीं इस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने एसडीआरएफ और साइट पर मौजूद मजदूरों के सहयोग से मलबे में दबे लोगों और खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू किया। इन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने साइड इंचार्ज सिकंदर को मृत घोषित कर दिया।