खबर इस वक्त की जहाँ उत्तराखंड में आज बुधवार को भी मौसम खराब बना हुआ है। बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर आने से बंदरकोट में रास्ता बंद हो गया। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर एंबुलेंस एमेत सैकड़ों वाहन फंस गए। करीब डेढ़ घंटे बाद बीआरओ ने हाईवे खोलकर वाहनों की आवाजाही को सुचारू करवाया।
जी हाँ,बता दें कि आज उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत जिले के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।