Demo

इस वक्त की खबर उत्तरकाशी से जहाँ अपनी मां का इलाज करवाकर लौट रहे दो सगे भाइयों की कार हादसे का शिकार हो गई है। दुर्घटना में मां और छोटे भाई की मौत हो गई। बडेथ- बनचौरा रोड पर हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और गंभीर घायल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ भर्ती करवाया।

यह भी पढ़े -*Kedarnath :मुख्य सचिव डॉ. संधु ने अधिकारियों को दिए निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश,मजदूरों की संख्या बढ़ाने और रात्रि शिफ्ट में कार्य करवाने को कहा*


बता दें की बुधवार तड़के एक कार सड़क से 300-400 मीटर नीचे खाई में गिरी गई। इस हादसे में पवना देवी (48) पत्नी रूकम सिंह और विकास (22) की मौके पर ही मौत हो गई। विकास आर्मी में कार्यरत था। हादसे में दूसरा भाई भूपेन्द्र (25) गंभीर घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। भूपेंद्र भी आर्मी में कार्यरत है।

Share.
Leave A Reply