Surkanda Devi रोपवे का मंगलवार को 1 महीने बाद फिर से संचालन शुरू हो गया है सुबह से करीब 50 श्रद्धालु रोपवे से पूजा अर्चना के लिए Surkanda Devi मंदिर पहुंचे आपको बता दें कि Surkanda Devi रोपवे में बीती 10 जुलाई को अचानक तकनीकी दिक्कत आने से ट्राली अचानक कई फीट ऊंचाई पर हवा में रूक गई थी रोपवे की ट्रॉली में सवार टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय समेत लगभग 30 श्रद्धालु 25 मिनट तक हवा में ही लटके रहे बाद में रोपवे संचालनकर्ता कंपनी के इंजीनियरों ने सभी को सुरक्षित प्लेटफार्म पर उतारा।
वहीं बताया गया था कि ट्राली का चक्का स्लिप होने के कारण से यह दिक्कत आई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान ने तकनीकी जांच होने तक रोपवे में का संचालन बंद करने के आदेश जारी किए थे अगले ही दिन 11 जुलाई को ब्रिडकुल bridge ropeway tunnel and other infrastructure development corporation of Uttarakhand की तकनीकी टीम ने जांच की थी जांच रिपोर्ट में रोपवे का alignment out होने से ट्राली में दिक्कत आने की पुष्टि की थी और कंपनी को तकनीकी दिक्कतें दूर करने को कहा था।
आपको बता दें कि कोलकाता से कंपनी के इंजीनियरों ने Surkanda Devi पहुंचकर रोपवे का मरम्मत कार्य शुरू किया था 22 जुलाई को Surkanda Devi रोपवे का 1 दिन के लिए संचालन किया गया था उसी दिन फिर से प्रशासन ने संचालन बंद कर दिया था ब्रिडकुल की तकनीकी टीम ने फिर से रोपवे की तकनीकी जांच की है जांच में रोपवे की ट्राली संचालन के लिए उपयोग पाई गई है एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया है कि मंगलवार से रोपवे का विधिवत संचालन शुरू कर दिया गया है।