टिहरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि टिहरी जिला भिलंगना ब्लॉक के घनसाली घूत्तू मोटरमार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है यूटिलिटी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर हि मृत्यु हो गई है इस वाहन में आठ लोकसभा थे पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
वहीं , गुरुवार दोपहर पौखार के पास एक यूटिलिटी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है 3 घायलों को पिलखी अस्पताल लाया गया है वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय बताए गए हैं अब तक मिली सूचना के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त वाहन घनसाली से सौड़ गांव जा रहा था।
आपको बता दें कि पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय तेज रफ्तार और थोड़ी सी भी असावधानी जान पर भारी पड़ती है यमुनोत्री हाइवे पर अब तक हुई दो सड़क दुर्घटना में वाहन चालकों की असावधानियां भी उजागर हुई दोनों वाहनों को पास देते समय असावधानिय बरतने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए
यह भी पढ़ें – *बड़ी खबर : देहरादून वालो हो जाओ सावधान, घर में पालतू कुत्ता है तो जल्दी करवालो ये काम, वरना लगेगा भाई जुर्माना*
वहीं, 5-6 सालों में पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति पहले से काफी सुधरी हुई है ऑल वेदर रोड निर्माण के चलते सड़कों के चौड़ाई बड़ी है लेकिन हादसे नहीं रुक रहे हैं पहाड़ पर वाहन चालक की जरा सी चूक यात्रियों के जान पर भारी पड़ सकती है सरकार को दुर्घटना को रोकने के लिए स्थानीय लोगों की मांग पर विशेषज्ञ समिति का गठन कर ठोस कारणों को पता लगाना चाहिए।