Demo

जनपद टिहरी नरेंद्र नगर से 1 किलोमीटर पहले हुआ भयंकर सड़क हादसा , SDRF ने किया रेस्क्यू

आज 25 मई 2023 को पुलिस चौकी प्लासडा द्वारा प्रांत्तः SDRF को सूचना मिली की ऋषिकेश से नरेंद्र नगर की तरफ आते हुए नरेंद्र नगर से 1 किलोमीटर पहले पुलिस चौकी के पास ही एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहराई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सूचना मिलने पर दाल वाला से SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों को लेकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए उक्त टैंकर में सवार 2 लोगों में से एक घायल को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया जबकि एक अन्य व्यक्ति जिस की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जिस केशव को रोक स्ट्रक्चर के माध्यम से कड़ी मशक्कत करते हुए खाई से बाहर निकाला गया वह आगे की कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

घायल व्यक्ति का विवरण

सुमित पुत्र श्री सुरेश कुमार उम्र 30 वर्ष यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल निवासी

मृतक व्यक्ति का नाम

भूपेंद्र शर्मा पुत्र श्री सुभाष शर्मा 24 वर्षीय (ड्राइवर) पता जलभपुर गड्डु आरसी पुरम कॉलोनी नजीबाबाद यूपी।

Share.
Leave A Reply