Kedarnath Yatra में हेलीकॉप्टर टिकट (Helicopter Ticket) के नाम पर यात्रियों से धोखाधड़ी के मामले में Police द्वारा 2 आरोपियों को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया है। बता दे की Court में पेश करने के बाद आरोपियों को District Jail Pursari भेज दिया गया है। साथ ही खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Himachal के सोलन निवासी परीक्षित शारदा द्वारा बीते 17 May को गुप्तकाशी थाना में हेलीकॉप्टर टिकट (Helicopter Ticket) को लेकर धोखाधड़ी होने की लिखित शिकायत की गई थी।
वही, बताया गया की Pawan Hans Heli Company से हेलीकॉप्टर टिकट (Helicopter Ticket) दिलाने को लेकर एक अनजान व्यक्ति द्वारा उनसे 1 लाख 12 हजार की धोखाधड़ी की गई है। जिसके बाद तहरीर के आधार पर Police द्वारा आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।
वही, इसके बाद Police Officer द्वारा एक Team को Bihar के Patna भेजा गया। जहां से धोखाधड़ी के आरोपी Kaushal Kumar and Rahul Kumar, निवासी ग्राम नदवा, थाना बाड़, जिला पटना, बिहार को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को आरोपियों को रुद्रप्रयाग लाया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाडी जेल भेज दिया गया।