Demo

VDO Recruitment 2016 में घपले की जांच विजिलेंस से ट्रांसफर होकर STF के पास पहुंच गई है। बता दे की अब STF द्वारा मामले में भी पड़ताल शुरू कर दी गई है। वही, पिछले दिनों CM के निर्देश पर DGP Ashok Kumar द्वारा जांच STF के हवाले किया गया था। 

बता दे की अभी तक जांच से संबंधित दस्तावेजों में से बहुत से दस्तावेज STF को मिल चुके हैं। जिसको लेकर अब जल्द ही STF द्वारा बड़े खुलासे किये जा सकते है। कहा जा रहा है की परीक्षा में OMR sheet में छेड़छाड़ की पुष्टि फोरेंसिक जांच में भी हुई थी। 

यह भी पढ़े- अगर आप बहुत समय से कर रहे थे Government Job की तलाश तो आपकी तलाश हुई ख़तम, शिक्षा विभाग में 955 पदों पर होगी भर्ती

वही, January 2020 में विजिलेंस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन जिसमे कोई नामजद नहीं हो पाया था। हालांकि, जांच ट्रांसफर होने से कुछ दिन पहले ही विजिलेंस की ओर से किसी एक की जल्द गिरफ्तारी करने को कहा गया था। 

Share.
Leave A Reply