Demo

एसटीएफ उत्तराखंड टीम द्वारा जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में पंजीकृत डकैती के मु0अ0सं0 372/2018 धारा 395 भा0द0वि0 तथा थाना कलियर में पंजीकृत डकैती के मु0अ0सं0 195/2018 धारा 395/397 भा0द0वि0 में विगत 06 वर्षो से फरार चल रहे रू0 25000/- के वांछित/ईनामी अपराधी शाहरुख पुत्र लियाकत अली निवासी थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को दिनांक 06-07-2022 को गिरफ्तार किया गया।

कुख्यात डकैतों के गैंग द्वारा की गई उत्तराखंड में घटनाएं

   दिनांक 15/16 सितम्बर-2018 की रात्रि में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्रान्र्तगत रूद्रबिहार कालोनी जमालपुर में श्री विकास कुमार के निवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा  घुस कर उनके साथ मारपीट तथा हथियारों के बल पर उनको डरा धमका कर घर में रखी समस्त ज्वेलरी, नकदी एवं  बैग में रखे कुछ कागजात लूट कर डकैती डाली गई थी। 

उक्त के अतिरिक्त दिनांक 8/9 सितम्बर की रात्रि में थाना कलियर के क्षेत्रार्तगत ग्राम माजरी में श्री महिपाल सिंह के निवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुस कर उनके व उनके परिवार के साथ मारपीट कर उनके सारे गहने आदि लूट कर ले गये थें।

उपरोक्त प्रकरण में की गई विवेचना से उक्त दोनों घटना में बावरिया जाति के 5-6 अपराधियों का संलिप्त होना प्रकाश में आया था।

कुख्यात डकैतों के इस गैंग के विरुद्ध STF उत्तराखंड द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अन्य डकैत जिनके नाम आजाद , फालला सैफ अली उर्फ गजनी और मुंगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़े- नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले Salman Chishti को समझाती दिखी पुलिस, वीडियो हुआ वायरल।

फरार गैंग लीडर शाहरुख तभी से लगातार फरार चल रहा था और जिसकी गिरफ्तारी पर रु /25,000 नकद पुरूस्कार घोषित किया था को एसटीएफ उत्तराखंड टीम द्वारा राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में जनपद टोंक के थाना क्षेत्र देवली से गिरफ्तार कर लिया गया है

गिरफ्तारी टीम –

1.उप निरीक्षक उमेश कुमार
2.कांस्टेबल संजय कुमार
3.कांस्टेबल अनूप भाटी
4.कांस्टेबल वीरेंद्र नौटियाल
5.कांस्टेबल कैलाश नयाल

STF तकनीकी टीम-

1.कांस्टेबल संदेश यादव

2. कांस्टेबल अनिल पवार

Share.
Leave A Reply