अल्मोड़ा से एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि युवक शादी में टेंट लगाने के काम से गया हुआ था अगले दिन गाड़ी के पास उसकी लाश मिली मृतक पिता ने इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है मामले की जांच जारी है वहीं मृतक के पिता के मुताबिक रविवार को 25 वर्षीय जीवन बोरा पुत्र गोधन सिंह बोरा निवासी ग्राम स्यूनानी अपने पास के गांव टाट में शादी समारोह में गया हुआ था उसे शादी में टेंट लगाने का काम मिला था।
वहीं, सोमवार देर शाम लमकोट के उधमपुर के पास उसकी गाड़ी और कुछ दूरी पर उसकी लाश बरामद हुई परिजनों ने पता किया तो पता चला कि उसकी गाड़ी उधमपुर में रविवार की रात करीब सवा नौ बजे तक खड़ी थी इसके बाद जीवन ने रात 9 बजकर 25 मिनट पर अपनी भाभी को फोन किया उसने भाभी को फोन पर कहा कि वह ललित के घर खाना खा रहा है जीवन ने परिवार के सदस्यों से खाना खाकर सो जाने को कहा परिजनों की मानें तो इसके बाद उनका जीवन से कोई संपर्क नहीं हुआ बस अगले दिन उसकी लाश बरामद हुई।
यह भी पढ़े – Dehradun Breaking- राजधानी में फिर से Corona ने दी दस्तक, इस स्कूल में पाएं गए इतने छात्राएं पॉजिटिव।
आपको बता दें कि जवान बेटी की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है माता-पिता की बुढ़ापे की लाठी टूट गई वह सिर्फ इंसाफ चाहते हैं अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया है कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।