Demo

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि ज्योतिर्मठ हर आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा है। उन्हें हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। कहा कि 12 फरवरी को शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद उच्च न्यायालय में जोशीमठ आपदा के मामले को मजबूती के साथ रखा जाएगा।


आपको बता दें की दो दिवसीय प्रवास पर आए शंकराचार्य ने ज्योतिर्मठ परिसर में आपदा प्रभावितों से मुलाकात करते हुए उनकी आपबीती सुनी। शंकराचार्य ने आपदा में सहयोग कर रहे युवाओं और जोशीमठ आपदा पर गीत लिखने वाले मुकेश नेगी को सम्मानित किया। इसके अलावा शंकराचार्य ने शनिवार को नृसिंह मंदिर में 16 जनवरी से चल रहे रक्षा महायज्ञ में शामिल होकर दैनिक पूर्णाहुति में भी भाग लिया।

यह भी पढ़े –*धोनी के बालों के मुरीद हुए थे परवेज मुशर्रफ, पूछा था सौरव गांगुली से की,इसे कहाँ से लाए हो? मिला था झट से ये जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान*


वहीं ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि रक्षा महायक्ष में अब तक 307 सहस्त्र चंडी पाठ हो चुके हैं और 571200 आहुतियां दी जा चुकी हैं। इस दौरान श्रीनगर कमलेश्वर मंदिर के महंत आशुतोष पुरी, ब्रह्मचारी श्रवणानंद, ज्योतिर्मठ प्रबंधक विष्णु प्रियानंद, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार और प्रवीण नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply