देहरादून पुलिस ने करनाल, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने उत्कल यूनिवर्सिटी, उड़ीसा, भुवनेश्वर से फर्जी MBBS की डिग्री बनवाकर उप जिला चिकित्सालय, रुड़की में चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी।22 अक्टूबर 2021 को उत्तराखंड मेडिकल काउन्सिल के रजिस्ट्रार डॉ. डी.डी. चौधरी द्वारा थाना रायपुर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच के दौरान यह पाया गया कि अनिल कुमार द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी थे। इसके बाद आरोपी पर धारा 420, 467, 468, और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया।मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। अदालत से कुर्की वारंट मिलने के बाद पुलिस ने 10 मई 2022 को आरोपी के घर की चल संपत्ति को कुर्क कर लिया। इसके बाद भी आरोपी लगातार फरार रहा, जिस पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया।पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी करते हुए अभियुक्त की लोकेशन हरियाणा में मिली, जहां से उसे 7 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया गया।
**गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:**
– नाम: अनिल कुमार – पिता का नाम: प्रेम लाल नौटियाल
– पता: 16 लोअर नकरौंदा, जीरो प्वाइंट, थाना डोईवाला, देहरादून प्रदीप नेगी, थाना रायपुर2. अपर उप-निरीक्षक ए.के. बलूनी3. कांस्टेबल ललित, एसओजी देहरादून4. कांस्टेबल अमित कुमार, एसओजी देहरादून पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – Roorkee में बदमाशों ने तमंचे के बल पर फाइनेंसर के घर से लाखों की लूट को दिया अंजाम