उत्तराखंड के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बारेहड़ी में शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें बदमाशों ने एक फाइनेंसर के घर में घुसकर लाखों के जेवरात और नकदी लूट ली। घटना रात करीब पौने 11 बजे की है, जब मुकेश नामक व्यक्ति अपने घर में बैठा हुआ था।
उसी समय एक महिला घर आई और उसने किसी बीमार रिश्तेदार के इलाज के नाम पर 10 हजार रुपये उधार मांगे। बदले में पायल गिरवी रखने की पेशकश की।जैसे ही मुकेश बातचीत में व्यस्त थे, घर के बाहर छिपे तीन बदमाश अचानक घर में घुस आए और तमंचे की नोक पर उन्हें बंधक बना लिया।
बदमाशों ने एक लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती आभूषण लूटकर मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।