रुद्रपुर: पुलिस ने बीते दिन हुई चोरी का खुलासा कर दिया है, पुलिस इसे कामयाबी के तौर पर देख रही है. लाखों की चोरी के मामले में पंतनगर पुलिस ने फैक्ट्री के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक से 32 लाख की नगदी, 39 चांदी के सिक्के व एक चांदी की मूर्ति बरामद कर लिया गया है.
पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल स्थित सेक्टर IIDC प्लाट 91 में तुलब्रास फार्मलेशन कंपनी में बीते देर रात चोरों ने 32 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया था. घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्रीतबिहार से आरोपी फैक्ट्री के कार चालक मोहित गुप्ता को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़े – DGP अशोक कुमार ने की समीक्षा बैठक, मतगणना दिवस को लेकर अधिकारियों को दिये निर्देश
उसी की निशानदेही पर प्रीतबिहर के एक घर से पुलिस ने 32 लाख रुपए, 10ग्राम के 39 चांदी के सिक्के एक चांदी की मूर्ति बरामद की. पूछताछ में आरोपी मोहित ने घटना को अंजाम देने की बात कबूली है. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह द्वारा टीम को 25हजार इनाम देने की घोषणा की है.