Demo

बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है जहाँ केदारनाथ के निकट हिमस्खलन पर वैज्ञानिकों की रिपोर्ट मिलने के बाद अब शासन स्तर पर इसका परीक्षण किया जाएगा। जी हां वैज्ञानिकों ने जो सिफारिशें की है उनका अध्ययन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। सितंबर और इस महीने केदारनाथ के ऊपरी क्षेत्र में चौराबाड़ी ग्लेशियर के नजदीकी ग्लेशियर में हिमस्खलन की तीन घटनाएं हुई थी।


आपको बता दें कि सरकार ने इसके अध्ययन को लेकर 5 वैज्ञानिकों की टीम भी गठित की थी। टीम ने हवाई व स्थानीय सर्वेक्षण करने के बाद शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। आपदा प्रबंधन के सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने जानकारी दी कि रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -*Haridwar :बिना पासपोर्ट, वीजा के दादूपुर गोविंदपुर में अपने तीन बच्चों के साथ रह रही थी आतंकी अलीनूर की पत्नी, पुलिस ने हिरासत में लिया

वैज्ञानिकों की समिति ने जो भी सिफारिशें की है उनका परीक्षण करने के बाद उन पर निर्णय लिया जाएगा। समिति ने सख्त तौर पर केदारनाथ के उत्तरी क्षेत्र में किसी भी तरह के निर्माण पर तत्काल रोक की सिफारिश समेत कई सिफारिशें सरकार से की है।

Share.
Leave A Reply