Demo

रुद्रप्रयाग में एक अज्ञात व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है. वहीं नदी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू अभियान में परेशानी आ रही है.

जानकारी के अनुसार सोमवार पौने दस बजे पुराने नगर पालिका कार्यालय के समीप स्थित घाट से एक व्यक्ति ने उफनती अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. अभी तक व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है. सूचना पर कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और खोजबीन की. जल पुलिस संगम से लेकर गुलाबराय तक खोजबीन में जुटी है..

जानकारी के मुताबिक, सोमवार पौने दस बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. वहीं नदी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू अभियान में परेशानी आ रही है.

पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष है. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन अभी तक अज्ञात व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है. उम्मीद है कि जल्द ही अज्ञात व्यक्ति को बचा लिया जाएगा.

यह भी पढ़े –*BREAKING NEWS: हरिद्वार पुलिस ने किया गंगनहर क्षेत्रांतर्गत महिला अपराध संबंधी प्रकरण का खुलासा*

इस बीच, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अलकनंदा नदी के किनारे न जाएं. नदी का बहाव तेज है और यह जानलेवा हो सकता है.

Share.
Leave A Reply