उत्तराखंड के ऋषिकेश में मुनिकीरेती क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है जब नरेंद्रनगर रोड पर लोनिवि तिराहे के समीप एक ट्रक तेज गति से अनियंत्रित हो गया। इस दौरान ट्रक ने कई विक्रम वाहनों और ठेलियों को टक्कर मार दी, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, लेकिन किसी की जान नहीं गई।घायलों में जयप्रकाश (निवासी लोकहरिया, बिहार), रवि (निवासी शीशम झाड़ी), राजपाल, शिवानी (निवासी बड़ल, शिवपुरी), और जोत सिंह भंडारी (निवासी ग्राम बादल, मुनि की रेती) शामिल हैं। सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से निजी वाहनों के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढें- उत्तराखंड के सीएम धामी बोले- AI राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें ट्रक को कई वाहनों को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है। पुलिस जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।