Doon Prime News
uttarakhand

रुड़की के फूड लाइसेंस पर ड्रग विभाग ने मारा छापा ,फैक्ट्री हुई सीज

रुड़की की एक फैक्ट्री में फूड लाइसेंस के नाम पर दवाएं बनाई जा रही हैं ड्रग विभाग को सूचना मिलने पर टीम सुनहरा स्थित की फैक्ट्री मे पहुंची टीम ने जब दवा बनाने का लाइसेंस मांगा तो यहां मौजूद व्यक्ति ने फूड लाइसेंस टीम को थमा दिया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.रूड़की के सुनहरा गांव की एक फैक्ट्री में भारी मात्रा में अधबनी दवा मिली है. इस फैक्ट्री के पास औषधि विभाग से लाइसेंस नहीं था. फूड लाइसेंस पर ही गलत तरीके से दवा बनाने का काम चल रहा था। टीम ने अब कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। ड्रग विभाग को सूचना मिली कि सुनहरा स्थित एक फैक्ट्री में फूड लाइसेंस के नाम पर दवाएं बनाई जा रही हैं। यहां कोलेस्ट्रॉल कम करने, गैस एसिड और दर्द निवारक दवाएं बनाई जा रही हैं।प्रभारी सहायक औषधि नियंत्रक डॉ. सुधीर कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधम सिंह नगर नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक देहरादून मानवेंद्र राणा और विजिलेंस टीम ने छापा मारा तो यहां अरुण कुमार नाम का व्यक्ति मिला। जबकि यहां बीस से अधिक महिला-पुरुष दवाइयों का निर्माण कर रहे थे

यह भी पढ़े – उत्तराखंड में 45 हजार से अधिक कर्मी चुनाव में संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, बनाए गए 11729 मतदान केंद्र

औषधि मिश्रण तैयार किया गया। इसके अलावा कई बक्सों में दवा बनाने के खांचे भी रखे हुए थे. टीम ने जब दवा बनाने का लाइसेंस मांगा तो यहां मौजूद व्यक्ति ने फूड लाइसेंस टीम को थमा दिया। इसके बाद टीम ने जांच की तो कई अनियमितताएं मिलीं। इसके बाद टीम ने पूरे सामान को जब्त कर सील कर दिया और इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया. ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि टीम द्वारा अभी जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कब से बन रही थी दवा और इसके पीछे कौन है? इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

Related posts

शादी से लौट रहे युवक पर हुआ घातक हमला

doonprimenews

घर में घुसा बाघ, रेस्क्यू करने के गए वन कर्मियों की टीम पर किया हमला 3 वन कर्मी हुए घायल

doonprimenews

Chardham Yatra 2023:इन आठ फर्जी वेबसाइट को एसटीएफ ने किया बंद, हेलीसेवा बुकिंग के नाम पर हो रही थी फर्जी बुकिंग,यहाँ देखें वेबसाइट के नाम

doonprimenews

Leave a Comment