जनपद पौड़ी गढ़वाल, मोहनचट्टी में Aranyam Resort में कुछ लोगों के फंसे होने की खबर मिली पर तुंरत SDRF रेस्क्यू टीम SI Sachin Rawat के हमराह घटनास्थल पर पहुंच गई है।
बता दे की प्रातः काल Resort में फंसे एक परिवार द्वारा बताया गया की वह Aranyam Resort में फंस गए है। कहा गया की Resort एक पहाड़ी के पास है जिसके पास ही बरसाती नाले का पानी भी लगातार बढ़ रहा है जिससे पहाड़ी के दरकने का अंदाज़ा हो रहा है और वही सभी सम्पर्क मार्ग भी पूरी तरह से टूट गए है, जिसके चलते हमे अत्यधिक खतरा महसूस हो रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही टीम तुंरत ही घटनास्थल पर पहुंच और रेस्क्यू कार्य में जुट गई।