Doon Prime News
uttarakhand

इन शहरों में petrol diesel की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या हैं रेट

Government

Uttrakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया गया है कि Uttrakhand में petrol और diesel के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. देहरादून में petrol और diesel के दाम में 15-15 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. Dehradun में आज petrol ₹95.40 प्रति लीटर में बिक रहा है. वहीं, diesel ₹90.46 प्रति लीटर बिक रहा है. बीते रोज Dehradun में petrol ₹95.25 प्रति लीटर और diesel ₹90.31 प्रति लीटर में बिका.

वहीं,Haridwar में आज petrol और diesel के दाम में 2-2 पैसे की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद Haridwar में आज petrol ₹94.39 प्रति लीटर में बिक रहा है जबकि diesel ₹89.50 प्रति लीटर बिक रहा है

यह भी पढ़ें – *Uttarakhand : उत्तराखंड पुलिस का सराहनीय काम, यहां नाबालिग को दरिंदों से बचाया।*

आपको बता दें कि Rudrapur में आज सिर्फ diesel के दाम 7 पैसे बढ़े हैं, जबकि petrol के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रुद्रपुर में petrol ₹94.62 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि diesel ₹89.82 प्रति लीटर बिक रहा है।Haldwani में petrol और diesel के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां petrol ₹94.44 प्रति लीटर और diesel ₹89.58 प्रति लीटर में बिक रहा है।

Related posts

बर्फबारी के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बाधित, यात्रियों को हो रही परेशानी

doonprimenews

अब फ्रांस, जर्मनी की तरह उत्तराखंड में भी होगी गमलों में सेब की खेती, साथ ही गर्म क्षेत्रों में भी होगा बेहतर उत्पादन

doonprimenews

Uttarakhand Breaking- स्काउट एंड गाइड व रोवर रेंजर में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, टीबी उन्मूलन, नमामि गंगे व स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा जाएगा

doonprimenews

Leave a Comment