उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला बीती रात से ही जारी है। इसी बीच कोटद्वार से खबर आ रही है भारी बारिश के चलते जहाँ तबाही हो चुकी है। यह सभी जानते हैं की इस वर्ष का मानसून कोटद्वार के लिए अभिशाप साबित हुआ है। एक ओर मालन नदी पर पुल टूटा तो वहीं दूसरी ओर सड़कें भी टूटी।
बता दें की कोटद्वार -पौड़ी नेशनल हाईवे पर कई जगह मलबा आ चुका है। इसके साथ ही एक जगह पर खोह नदी में सड़क समा गई है। जिसके चलते आठ दिनों के बाद भारी वाहनों के लिए खोला गया हाईवे एक बार फिर बंद हो गया।
इतना ही नहीं कोटद्वार के भाभर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक गदेरा भी उफान पर था जिसमें कार बह गई। चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गदेरे में बहाव तेज होने के चलते लोगों ने चालक को आगे न जाने की सलाह दी थी लेकिन वह नहीं माना और जबरदस्ती पार करने लगा। इस कारण कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।