बड़ी खबर उत्तराखंड के श्रीनगर में SSB (सशस्त्र सीमा बल) के सीटीसी (केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र) में बुधवार को पासिंग आउट परेड आयोजित की गई।
बता दें की इस दौरान 53 उप निरीक्षकों ने कड़े प्रशिक्षण के बाद अंतिम पग पार किया। इस वर्ष 38 युवक और 15 युवतियों ने सरहद की रक्षा की शपथ ली।पीओपी में SSB के महानिरीक्षक (प्रावधान व संचार) गणेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।