Demo

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश मार्ग पर सोमवार को एक बार फिर लैंडस्लाइड हुआ है। इस बार भी आदि कैलाश सड़क मार्ग धारचूला से लिपुलेख के बीच पूरा पहाड़ ढह गया है। राहत की बात ये है कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन पहाड़ गिरने का दृश्य बेहद डरावना है।

लैंडस्लाइड के कारण आदि कैलाश यात्रा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इस मार्ग से चीन सीमा को जोड़ने वाला लिपुलेख पास भी बंद हो गया है। लैंडस्लाइड के कारण धारचूला और लिपुलेख के बीच आवाजाही ठप हो गई है।

लैंडस्लाइड की वजह से आदि कैलाश यात्रा पर जाने वाले सैकड़ों यात्री फंस गए हैं। इन यात्रियों को धारचूला और लिपुलेख में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

Share.
Leave A Reply